GOOGLE: गूगल सर्च में आ रही है आपके सामने ये चीजे तो भूलकर भी नहीं करें क्लिक, सरकारी एजेंसी ने जारी किया अलर्ट

Samachar Jagat | Wednesday, 29 Nov 2023 11:30:20 AM
GOOGLE: These things are coming in front of you in Google search, do not click even by mistake, government agency issued alert

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर कोई इंसान इंटरनेट का यूज जरूर करता है और उसके साथ ही गूगल पर कुछ ना कुछ सर्च करता ही रहता है। ऐसे में कई बार सर्च रिजल्ट में सामने आई चीजों पर भरोसा कर लेता है और वो नुकसान भी दे जाती है। यदि आप ऐसा करते हैं आपके साथ किसी भी वक्त फ्रॉड हो सकता है।

ऐसे में भारत सरकार के गृह-मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी साइबर दोस्त ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है और बताया है की गूगल सर्च करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आप कुछ सर्च करते हैं और जो रिजल्ट आता है उसके साथ में स्पोसरर्ड लिखा है तो उस पर क्लिक ना करें। गूगल सर्च करके कस्टमर केयर का नंबर हासिल करते हैं तो यह भी आपके लिए धोखा हो सकता है। इसके साथ ही किसी वेबसाइट के यूआरएल या वेब एड्रेस में एचटीटीपीएस नहीं लिखा है तो उस साइट पर ना जाएं। 

pc- jagran



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.