Health Tips:गर्मियों में किसी रामबाण से कम नहीं है सत्तू, डाईट में कर ले शामिल

Samachar Jagat | Thursday, 30 Mar 2023 01:46:45 PM
Health Tips: Sattu is no less than a panacea in summer, include bitter gourd in the diet

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों शुरू हो चुकी है मार्च का अंत चल रहा है और अप्रैल में तेज गर्मी की शुरूआत हो जाती है। ऐसे में लोग खुद को हेल्दी रखने के लिए लाइफस्टाइल में कई  बदलाव करते है। खाने में पीने में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करते है जो हेल्दी बनाए रखती है। ऐसी ही एक चीज है सत्तू जो सेहत को कई सारे फायदे देता है जानते इसके फायदे।

नहीं होता है डिहाइड्रेशन
गर्मी में अगर आप सत्तू का सेवन करते है तो सबसे पहले आपकों डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है। ठंडी तासीर का होने की वजह से गर्मियों में सत्तू का सेवन काफी लाभकारी होता है। इसे खाने से शरीर में ठंडक बनी रहती हैं और आपकों लू और डिहाइड्रेशन से भी बचाता है।

मोटापा दूर करे
इसके साथ ही सत्तू वजन घटाने में भी बहुत ही कारगर है । इसे खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिसकी वजह से आपको भूख नहीं लगती और आप ज्यादा खाने से बचे रहते हैं। ऐसे में ये आपका वजन भी कंट्रोल करता है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.