Home Remedies :कपड़ो पर लगे दागो से है परेशान तो ट्राई करिए ये घरेलु नुस्के

Samachar Jagat | Thursday, 30 Jun 2022 02:05:28 PM
Home Remedies : If you are troubled by the stains on the clothes, then try these home remedies

कभी -कभी हमारे कपड़ो पर दाग लग जाता है और धोने कि कोशिश के बाद भी नहीं निकलता ये एक परेशानी की बात है जिसका इलाज सभी को चाहिए। तो हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए ऐसे घरेलु नुस्के ले कर आए है जिनसे ये  समस्या दूर  हो जाएगी। 

बेकिंग सोडा
नॉर्मल डिर्टजेंट पाउडर से गंदे और जिद्दी दाग  हमारे कपड़ो से जा नहीं पाते तो ऐसे में आप बेकिंग सोडा का इस्तमाल कर सकते है। 

ऐसे करें इस्तेमाल 
. सबसे पहले  बाल्टी में 1 लीटर पानी भरे।  
.  इस पानी में दाग वाले कपडे  को 15-20 मिनट के लिए डालकर रख दें। 
. दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दे। 
. 5 मिनट के बाद  ब्रश से  रगड़कर साफ करें। 
. कपडे का जिद्दी दाग आसानी से निकल जाएंगे। 

नींबू का रस और नमक 
कपड़ो पर से दाग हटाने के लिए ये एक बहुत अच्छा उपाए है। आप इस मिश्रण का सिर्फ सफेद दाग ही नहीं बल्कि रंगीन शर्ट्स के दाग भी साफ कर सकते हैं। 

कैसे करें इस्तेमाल 
. सबसे पहले आप कपडे  को 30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें। 

.  4 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच नमक मिला कर पेस्ट बना ले। 
. इसके बाद पेस्ट  को दाग वाली जगह पर लगाए और   10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 
. थोड़ी देर के बाद  ब्रश से  रगड़कर साफ कर लें। 
. दाग हटने  के बाद शर्ट को साफ पानी से धो लें। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.