Travel Tips: पार्टनर के साथ जा सकते है आप भी घूमने के लिए इस खूबसूरत जगह पर

Samachar Jagat | Friday, 08 Sep 2023 02:58:19 PM
Travel Tips: You can also go to this beautiful place with your partner.

इंटरनेट डेस्क। आप भी शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ घूमने नहीं गए है या फिर हनीमून के लिए नहीं गए और अब प्लान बन रहा है तो फिर आपको जरूर जाना चाहिए। ऐसा इसलिए की इस समय मौसम अच्छा है बारिश अपने अंतिम पड़ाव पर है और ऐसे में मौसम भी बड़ा ही सुहावना होता है तो फिर आप देर नहीं करें और चले जाए घूमने के लिए इस  जगह पर।

थेक्कडी
आप मानसून के इस अंतिम महीने में घूमने के लिए ऐसी जगह जा सकते है जहां बारिश अच्छी हुई और प्रकृति ने पूरे तरीके से अपना रंग बदला हुआ है। ऐसे में आपको इस बार जाने के लिए चुन लेना चाहिए थेक्कडी। जहां लोग घूमने के लिए आते है। यह केरल की एक शानदार जगह है। 

क्या देख सकते है
आप अगर थेक्कड़ी आ रहे है तो यहां आपको टाइगर रिजर्व देखने को मिलेगा। साथ ही यह एक शानदार हिल स्टेशन भी है। यह जगह केरल के जंगलों के बीचों-बीच स्थित है। वैसे यह जगह नेचर, एनिमल लवर्स के लिए एम दम शानदार है। ऐसे में आप यहां घूमने के साथ साथ केरल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर घूम सकते है।

pc- tripadvisor.com,dailynews360.patrika.com,parkplus.io



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.