Recipe of the Day: पालक-छोले का सूप भी होता है बहुत ही स्वादिष्ट, इस विधि से बना लें आप 

Samachar Jagat | Thursday, 18 Apr 2024 12:51:01 PM
Recipe of the Day: Spinach-chickpea soup is also very tasty, make it with this method

इंटरनेट डेस्क। पालक और छोलों की स्वादिष्ट सब्जी बनाई जा सकती है। क्या आपने कभी इन दोनों चीजों से बने सूप का स्वाद लिया है। नहीं तो आज हम आपको घर पर ही इनका स्वादिष्ट सूप बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद आपका दिल जीत लेगा। 

जरूरी सामग्री:  
तीन कप पतली कटी हुई पालक
डेढ़ कप उबले हुए छोले
चार टी स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन
दो टी स्पून बारीक  कटी हरी मिर्च
आधा बारीक कटा हरी प्याज का सफेद भाग
चार टी स्पून जेतून का तेल
दो टी स्पून औरेगानो
दो टी स्पून नींबू का रस
तीन कप वेजिटेबल स्टॉक
नमक और कलि मिर्च

इस प्रकार से बना लें आप: 
- सबसे पहले आपको एक बर्तन में जेतून का तेल गर्म कर इसमें प्याज का सफेद भाग, हरी मिर्च एवं लहसुन को धीमी आंच पर पका लें। 
- अब इसमें पालक और छोले डालकर पका लें। 
-अब इसमें बची हुई सभी चीजें डालकर कर पका लें। 
- अब आप इसका सूप बना लें। 
 

PC:  lifeberrys



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.