- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एनटीए की ओर से आज जारी किए गए नीट यूजी 2025 रिजल्ट में राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश कुमार को पहली रैंक मिली है। वहीं इंदौर के उत्कर्ष अवधिया को दूसरी, महाराष्ट्र के कृषांग जोशी की तीसरी, दिल्ली के मृणाल किशोर झा को चौथी और अविका अग्रवाल को नीट यूजी 2025 रिजल्ट में पांचवीं रैंक मिली है।
राजस्थान के महेश कुमार को 99.9999547 पर्सेंटाइल, उत्कर्ष अवधिया को 99.9999095, कृषंग जोशी को 99.9998189, मृणाल किशोर झा को 99.9998189 और अविका अग्रवाल, 99.9996832 पर्सेंटाइल मिली है।
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया गया था। इस परीक्षा में 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। आपको बता दें कि नतीजे जारी करने से पहले एनटीए की ओर से नीट यूजी की फाइनल आंसर-की जारी की गई थी। इसके बाद से विद्यार्थियों को अपने परिणाम का इंतजार था।
PC: khanglobalstudies
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें