- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश के कोटा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां पीपल्दा तहसील के इटावा कस्बे में आज सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल वैन और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस भीषण सड़क हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई है। इससे वैन में सवार कई बच्चे घायल हो गए। खबरों के अनुसार, इस सड़क हादसे के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बच्चों को स्कूल वैन से निकालकर इटावा अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर चौथी कक्षा की छात्रा पारुल और 10वीं कक्षा की तनु नागर नाम की छात्रा के मौत होने की जानकारी मिली है। गंभीर हालत को देखते हुए 7 स्कूली बच्चों को इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है।
चश्मदीदों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया क यह हादसा इतना भीषण था कि बच्चे वैन से करीब 20 मीटर की दूरी पर जाकर गिरे। बच्चे इको गाड़ी में सवार होकर गुमानपुरा स्थित 'स्कूल ऑफ जॉय एंड हैप्पीनेस' स्कूल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने से वह सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकराकर पलट गई।
PC: etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें