Andhra Pradesh: वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़, नौ श्रद्धालुओं की हुई मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

Hanuman | Saturday, 01 Nov 2025 01:22:11 PM
Andhra Pradesh: Nine devotees killed in stampede at Venkateswara Swamy temple; death toll may rise

इंटरनेट डेस्क। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में देवोत्थानी एकादशी के अवसर पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत होने की सूचना सामने आई है। खबरों के अनुसार, मंदिर परिसर में अचानक से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इसके बाद यहां पर अचानक भगदड़ मच चई। इससे कम से कम नौ श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर सामने आई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। हालांकि अभी तक घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में स्पष्ट नहीं मिली है। कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।

मौके पर पुलिस की टीम पहुंच राहत और बचाव के काम में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर की रेलिंग टूटने को भगदड़ हुई है। हस हादसे पर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है।

PC: bhaskar 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.