- SHARE
-
जयपुर। भजनलाल सरकार ने गिव अप अभियान की अवधि को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अभियान को मिल रहे व्यापक जनसहयोग को देखते हुए सरकारी ओर से ये कदम उठाया गया है। गत दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ शिष्टाचार भेंट के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा में उन्हें गिव अप अभियान की प्रगति से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा गिव अभियान की अवधि को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में सुमित गोदारा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभी पात्रों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करने की सोच से प्रेरणा लेकर शुरू किए गए गिव अप अभियान के माध्यम से वास्तविक हकदारों को उनका हक मिल रहा है। अभियान को मिले जनसहयोग का ही परिणाम है कि प्रदेशभर में अब तक लगभग 42 लाख लोगों द्वारा स्वप्रेरणा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाया गया है। वहीं 27 लाख से अधिक लोगों द्वारा ई केवाईसी नहीं करवाए जाने के कारण उनका नाम स्वत: एनएफएसए से हट गया। इससे बनी रिक्तियों के परिणामस्वरूप प्रदेश में क़रीब 70 लाख पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया है।
लाभार्थियों को मिल रहा है ये लाभ
सुमित गोदारा ने बताया कि निःशुल्क राशन के साथ ही मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत प्रति वर्ष 450 रुपए में 12 गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा भी एनएफएसए लाभार्थियों को मिल रही है। गोदारा ने कहा कि इससे वंचित लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है एवं वे मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।
PC: dipr.rajasthan, sanmarg, etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें