- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब अभी भी मध्य पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय है, जिसके प्रभाव में राजस्थान अभी भी बारिश का दौर जारी है। बारिश अब लोगों के लिए कई प्रकार की परेशानियों का कारण बनी हुई है। प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से आज भी उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। उदयपुर और कोटा संभाग में अगले तीन से चार दिन तक बादल छाए रहने और रूक-रूककर वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
प्रदेश में जारी बारिश के दौर से खेतों में कटी पड़ी मक्का, सोयाबीन और अन्य फसलें खराब हो गई हैं। गत दिवस करीब 15 जिलों में हल्की बारिश हुई। इससे प्रदेश में अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिली है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से राज्य में शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में जवाई डेम (पाली) में 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
वहीं राजधानी जयपुर में 27.8 डिग्री, पिलानी में 31.7 डिग्री, सीकर में 29.5 डिग्री, कोटा में 25.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 26.3 डिग्री, बाड़मेर में 34.4 डिग्री, अजमेर में 27.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.7 डिग्री, अलवर में 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 34.2 डिग्री, जोधपुर में 31.8 डिग्री, बीकानेर में 32.2 डिग्री और झुंझुनूं में 29.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें