- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर नहीं है। खबर ये है कि इस स्टार अभिनेता को बीती रात मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। खबरों के अनुसार, 89 साल के धर्मेंद्र को अचानक सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
बॉलीवुड की बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनेय का जवला दिखा चुके धर्मेंद्र की डॉक्टर्स की एक टीम देख रेख में लगी हुई है। फिलहाल डिस्चार्ज करने को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
खबरों के अनुसार, एक एंटरटेनमेंट पत्रकार ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत के बाद हॉस्पिटल लाया गया था। हॉस्पिटल के स्टाफ के अनुसार, धर्मेंद्र आईसीयू में हैं, लेकिन उनकी तबीयत स्थिर है। परिवार की ओर से धर्मेंद की हेल्थ को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
PC: hindi.moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें