Dotasra ने अब एसआईआर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- हम किसी भी वाजिब मतदाता का वोट कटने नहीं देंगे

Hanuman | Saturday, 01 Nov 2025 08:31:03 AM
Dotasra now made a big statement regarding SIR, saying- we will not allow the vote of any legitimate voter to be cancelled

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा और सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की वोट चोरी न अंता उपचुनाव में चलेगी और न ही एसआईआर प्रक्रिया में। एसआईआर प्रक्रिया में 2 दिन में बीएलए को प्रशिक्षण देने का दावा किया, मगर अब तक किसी बीएलए को जानकारी तक नहीं दी। हमने 51,000 से अधिक बीएलए बनाकर सूची व फोन नंबर आयोग को सौंप दिए हैं, लेकिन फिर भी उनका प्रशिक्षण नहीं करा रहे हैं।

हमने तय किया है कि सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे एवं बीएलए को एकत्रित कर व्यवस्थित प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रपत्र भरने में पूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी। एसआईआर की प्रक्रिया में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता और नेता पूरी तरह सजग है, हम किसी भी वाजिब मतदाता का वोट कटने नहीं देंगे।

वहीं उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को लेकर भी बड़ी बात कही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता स्व. इंदिरा गांधी जी जैसा साहस और स्व. सरदार पटेल जी जैसा हौसला लेकर कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश को सशक्त नेतृत्व दिया

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की क्षमता, दृढ़ता और दूरदृष्टि ने देश को न केवल सशक्त नेतृत्व दिया, बलिक एकता एवं अखंडता की रक्षा की। पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल के लौह और संकल्प ने नवगठित राष्ट्र में एकता की अहम भूमिका निभाई। आज हमें उन्हीं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.