Jaipur: नीरजा मोदी स्कूल की छत से गिरने से छात्रा की मौत, पुलिस कर रही है जांच

Hanuman | Saturday, 01 Nov 2025 03:24:13 PM
Jaipur: Student dies after falling from the roof of Neerja Modi School, police are investigating

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गुलाबी नगर में एक निजी स्कूल की छत से गिरकर एक छात्रा की मौत होने की जानकारी सामने आई है। खबरों के अनुसार, नीरजा मोदी स्कूल में ये दर्दनाक हादसा हुआ है।

स्कूल में हुए इस हादसे के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने छात्रा के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की ओर से जांच जारी है। खबरों के अनुसार, नीरजा-मोदी स्कूल की 5वीं मंजिल से छात्रा की गिरने से मौत हुई है। छात्रा छठी कक्षा की स्टूडेंट थी।

मृतक छात्रा का नाम अमायरा है। जिसकी उम्र 12 साल बताई जा रही है। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बच्ची स्कूल की छत तक कैसे पहुंची। पुलिस स्कूल द्वारा सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की जा रही है।

PC: rajasthan.ndtv 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.