Recipe Tips: मानसून सीजन में आप भी बच्चों को बनाकर खिलाए पिज्जा डोसा

Samachar Jagat | Wednesday, 26 Jul 2023 11:33:59 AM
Recipe Tips: In the monsoon season, you can also make dosa pizza and feed it to children

इंटरनेट डेस्क। मौसम बारिश का है और बड़ो से लेकर बच्चों तक सबका मन अच्छा सा कुछ खाने का करता है। ऐसे में आपका मन भी कुछ अच्छा खाने का कर रहा है तो आपको भी आज बता रहे है डोसा पिज्जा बनाने की रेसिपी जो आपके बच्चे को जरूर पसंद आएगी।

सामग्री
5 कप इडली डोसा घोल
2 कप कद्दूकस की हुई चीज
2 छोटा चम्मच पिसी काली मिर्च
1 छोटा चम्मच तेल
5 चम्मच (उबला हुआ) स्वीट कॉर्न
2 बड़े चम्मच चिली सॉस
2 बड़े चम्मच टॉमेटो सॉस
3 कप बारीक कटा हुआ प्याज
3 कप बारीक कटा हुआ टमाटर
2 कप बारीक कटी हुई शिमला मिर्च

विधि
आपको पिज्जा डोसा बनाने के लिए सारी सब्जियां को काट कर रख लेना है और सबको मिक्स कर लेना है। अब डोसा तवा गरम करना है और तवे पर घोल को फैलाना है। कुछ देर बाद डोसा के ऊपर टोमेटो सॉस, चिली सॉस डालकर अच्छे से फैला ले।  अब आप इसमें कटी हुई सब्जियां और ऊपर से काली मिर्च पावडर और हल्का सा नमक डाले। अब आपको कद्दूकस की हुई चीज डालनी है और इसके साथ ही चम्मच से हल्का सा तेल डोसा के चारो और फैलाना है। आपका पिज्जा डोसा तैयार है। 

pc- khaskhabar.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.