Travel Tips: उत्तराखंड की वो जगह जहां जाने के लिए तरसते है लोग, आप भी जाए एक बार

Samachar Jagat | Saturday, 18 Mar 2023 01:39:02 PM
Travel Tips: The place in Uttarakhand where people yearn to go, you should also visit once

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर उत्तराखंड की यात्रा पर है और वहां आप घूमने गए है तो वहां ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं है जो आपकों पसंद ना हो। ऐसे में आपकों वहां प्रकृति के बीच रहकर बहुत कुछ देखने और घूमने को मिल जाएगा। ऐसे में आपकों बता रहे है की आप जब उत्तराखंड की यात्रा पर जाए तो कहा कहा जा सकते है।

हरसिल घाटी 
आपने शायद उत्तराखंड में कुछ एक जगह देखी होगी लेकिन आपने कभी हरसिल घाटी के बारे में नहीं सुना होगा। ऐसे में आज आपकों बता रहे है हरसिल घाटी के बारे में। कहते हैं इस जगह पर भगवान विष्णु ने भागीरथी और जलधारी के तेज प्रभाव को कम करने के लिए पत्थर का रूप ले लिया था। ऐसे में इस जगह के बारे में और भी इतिहास है ऐसे में आपकों यहां जरूर आना चाहिए।

मुखवास गांव 
इसके साथ ही आप चाहे तो देवी गंगा के घर के रूप में जाना जाने वाले मुखवास गांव का भी रूख कर सकते है। यह गांव हरसिल घाटी से सिर्फ 1 किमी की दूर है। यहां पर सर्दियों के दौरान भी भारी वर्षा होती है। उस दौरान भक्त गंगोत्री के द्वार के रूप में गांव की पूजा करते है। ऐसे में आप यहां भी घूमने जा सकते है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.