- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के कद्दावर नेता शशि थरूर के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार के फैसलों की सराहना की है। कांग्रेस के दिग्गज नेता चिदंबरम ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखकर ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के फैसलों की सराहना कर सभी को चौंका दिया है।
मनमोहन सरकार में मंत्री ने चिदंबरम ने अब इंडिया गठबंधन के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया। खबरों के अनुसार, पी चिदंबरम ने गुरुवार को बोल दिया कि वे पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि यह गठबंधन अभी भी बरकरार है। उन्होंने यह टिप्पणी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में ये बात कही है।
इस दौरान कांग्रेस नेता चिदंबरम ने भी बोल दिया कि इस किताब के लेखर मृत्युंजय सिंह यादव का मानना है कि इंडिया गठबंधन अब भी कायम है। इस बात पर मुझे यकीन नहीं है। आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर कई मौकों पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की तारीफ कर चुके हैं।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें