- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद तनाव बढ़ता जा रहा है। सीमा पर दोनों देशों के जवानों के बीच लगातार गोलीबारी का सिलसिला जारी है। पाकिस्तान अब अपनी सीमाएं पार करते हुए इसका नाम की स्थिति में साइबर क्रिमिनल की भी मदद ले रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में स्थित कई साइबर समूह ने भारत के ऊपर साइबर अटैक कर दिया है। जो पता चला है उसके अनुसार साइबर समूहों ने भारत की रक्षा वेबसाइट को टारगेट किया है और इसे हैक करके इन वेबसाइट्स की लॉगिन और पासवर्ड ढूंढने की कोशिश की है।
संवेदनशील डेटा तक बना ली पहुंच
पाकिस्तानी साइबर फ़ोर्स नाम के एक हैंडल का यह दावा है कि पाकिस्तान ने भारतीय वेबसाइटों तक अपनी पहुंच बना ली है। सैंडल में यह दावा किया जा रहा है कि भारत के मिलिट्री इंजीनियर सर्विस और मनोहर पारिकर इंस्टीट्यूट आफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के संवेदनशील डाटा भी पाकिस्तान तक पहुंच गए हैं।
भारत ने नकारा, कहा-केवल प्रयास भर
पाकिस्तान के दावों को भारत की ओर से पूरी तरह से नकार दिया गया है। भारत का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान के द्वारा पहलगाम हमले के बाद से लगातार साइबर अटैक की तैयारी की जा रही है लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिल सकती है। भारत के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ इस तरह के किसी भी मामले पर अपनी निगाहें बना रखे हैं और पाकिस्तान के इन नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देने का दावा कर रहे हैं।
PC : Organiser