अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में Ashok Gehlot ने अब मोदी सरकार से कर डाली है ये मांग

Hanuman | Friday, 18 Jul 2025 03:31:54 PM
Ashok Gehlot has now made this demand from Modi government in the Ahmedabad plane crash case

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब अहमदाबाद प्लेन क्रैश की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए भारत सरकार से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग बिठाने की मांग की है। 

अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की पूरी सच्चाई सामने लाने एवं हवाई यात्रा पर आमजन का भरोसा जमाने के लिए भारत सरकार को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग बिठाना चाहिए, जिसमें भारतीय वायुसेना ने वरिष्ठ अधिकारी एवं एविएशन सेक्टर के विशेषज्ञ शामिल हो जो इस हादसे के हर पहलू की जांच कर सच सामने ला सकें।

अशोक गहलोत ने कहा कि इस हादसे पर आई एएआईबी की रिपार्ट के बाद पूरी दुनिया में आशंकाएं बढ़ गई हैं। सबके मन में यह भावना है कि पायलट अपना पक्ष रखने के लिए जीवित नहीं हैं इसलिए उन्हें आरोपित करना सबसे आसान है। कई एक्सपर्ट की राय है कि इतने अनुभवी पायलट जो पूर्णत: स्वस्थ हैं वो जानबूझकर फ्यूल स्विच बन्द क्यों करेंगे? मैं पूर्व में सिविल एविएशन मंत्री रहा हूं।

मेरे मन में भी इस रिपोर्ट को लेकर शंकाएं हैं। इस हादसे को एक महीना बीत जाने के बाद भी मीडिया, सोशल मीडिया एवं वैश्विक एविएशन जगत में इस हादसे को लेकर तमाम चर्चाएं चल रही हैं। सभी देशवासी उद्देलित हैं कि 260 लोगों की जान किस कारण गई?

PC:  rajasthan.ndtv 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.