- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होगा। इस मैच में युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करन का मौका होगा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। जायसवाल को इस मैच में 10 छक्के लगाने होंगे। टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अफरीदी ने अपने टेस्ट कॅरियर में 50 छक्के केवल 46 पारी में लगाए थे। भारतीय क्रिकेटर जायसवाल अब तक 22 टेस्ट मैच की 42 पारियों में कुल 40 छ्क्के जड़ चुके हैं। मैनचेस्टर टेस्ट की दोनों पारियों में जायसवाल ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वह इस मैच में ये उपलब्धि हासिल करने में असफल रहते हैं तो उनके पास अन्तिम मैच की पहली पारी ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में जायसवाल बना चुके हैं इतने रन
एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में जायसवाल का मिलाजुला प्रदर्शन रहा है। वह सीरीज के शुरुआत तीन टेस्ट मैच की 6 पारियों में 233 रन बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि इस सीरीज में जायसवाल केवल एक छक्का ही लगाने में सफल रहे हैं। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अभी तक मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे हैं। भारत को केवल दूसरे मैच में जीत मिली थी। जबकि इंग्लैंड पहला और दूसरा मैच जीतने में सफल रह था।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें