- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली और बेंगलुरु में आज 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 जुलाई को दो और 15 जुलाई को तीन स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी के बाद आज 45 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
वहीं बेंगलुरु के भी 40 स्कूलों को बम की धमकी दी गई है। दिल्ली की जिन स्कूलाें को बम से उठाने की धमकी मिली है उनमें पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और रोहिणी सेक्टर 3 का अभिनव पब्लिक स्कूल भी शामिल है। बम की धमकी की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर सर्विस की टीमें स्कूल पहुंच कर जांच कर रही हैं। इस दौरान स्कूलों को तुरंत खाली करवाकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।
खबरों के अनुसार, धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि मैं आप में से हर एक को इस दुनिया से मिटा दूंगा। मैं खुशी होगी जब मां-बाप अपने बच्चों के कटे-फटे शव देखने के लिए स्कूल पहुंचेंगे। लगातार मिल रही धमकियां प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रही हैं।
PC: starsamachar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें