इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को अपने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अभी पहले दो चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। बीजेपी ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए सुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से टिकट दिया है। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं। उनके अलावा क्रिकेटर अशोक डिंडा को मोयना सीट से मैदान में उतारा गया है। 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में मतदान की शुरुआत होगी।
Suvendu Adhikari to contest West Bengal Assembly election from Nandigram seat: BJP General Secretary Arun Singh pic.twitter.com/G9HArB8HFA
— ANI (@ANI) March 6, 2021
पहली लिस्ट में बीजेपी ने अपनी पार्टी की ओर से 57 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, जबकि सहयोगी पार्टी आजसू के लिए बीजेपी ने बाघंडी सीट छोड़ी है। पहले चरण के लिए खेजरी सीट से शांतनु प्रमाणिक, झारग्राम से सुखमय सतपती, खडकपुर से तपन भूइया, मेदनीपुर से संबित दास को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने बाघंडी सीट आजसू के लिए छोड़ी है।
Out of 57 seats announced, the Baghmundi seat has been given to AJSU for West Bengal Assembly elections: BJP General Secretary Arun Singh pic.twitter.com/7zSgIe46kX
— ANI (@ANI) March 6, 2021
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी. फिर एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे। 2 मई को मतगणना होगी।