- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर जुबानी प्रहार किया है। आज छपरा के हवाई अड्डा मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के नौजवानों का सपना ही मेरा संकल्प है। बिहार में सूशासन से समृद्धि की यात्रा निरंतर चलती रहे, इसके लिए एनडीए की सरकार बनना जरूरी है।
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला इस जनसभा में बोला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी बिहार का अपमान करने वालों को मंच देती है। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार के लोगों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे और उस समय गांधी परिवार की सदस्य तालियां बजा रही थीं। मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर घुसपैठियों की राजनीति करने का आरोप लगाया है। इन्हें बिहार के विकास या आस्था की चिंता नहीं, केवल वोट बैंक की चिंता है।
आपको बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें