- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के नए मामलों के हिसाब से देशवासियों को बड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 13 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में केवल 12 हजार 584 ही नए मरीज सामने आए हैं। इससे भारत में अब कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 4 लाख 79 हजार 179 हो गई है।
पिछले एक दिन में देश में 18 हजार 385 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में भी सफल हुए हैं। जबकि 167 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब तक 1 करोड़ 1 लाख 11 हजार 294 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं। जबकि इस वायरस ने 1 लाख 51 हजार 327 मरीजों की जान ली है। भारत में अब केवल 2 लाख 16 हजार 558 कोरोना संक्रमित लोगों का ही इलाज चल रहा है।