- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गणतंत्र दिवस के मौके पर भी पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है। लोगों को लम्बे से कीमतों में कमी होने का इंतजार है। उनका ये इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। लोगों को अभी महंगी कीमतों पर ही दोनों ईंधन खरीदने होंगे। जयपुर में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.72 रुपए ही है।
वहीं डीजल की कीमत आज 90.21 रुपए प्रति लीटर है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा। वहीं हालांकि यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हुआ है।
यहां पर पेट्रोल 94.90 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल कीमत में 28 पैसे की गिरावट आई है। ये 88.01 रुपए लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 31 पैसे बढ़त के साथ 94.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे बढ़कर 87.86 रुपए प्रति लीटर की कीमत बिक रहा है।
PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें