- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन किया जाता है। योजना के तहत केन्द्र सरकार पात्र किसानों को सालाना तीन किस्तों में कुल 6 हजार रुपए सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करती है।
राजस्थान में प्रदेश सरकार की ओर से तीन हजार रुपए की अतिरिक्त राशि योजना के तहत दी जाती है। इस प्रकार से प्रदेश के किसानों को योजना के तहत हर साल छह हजार रुपए मिलते हैँ। केन्द्र सरकार की ओर से अभी तक किसानों के लिए कुल 21 किस्ते जारी कर चुकी है। अब किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है।
खबरों के अनुसार, सरकार फरवरी महीने में पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त जारी कर सकती है। कई किसान ऐसे भी हैं जो अभी तक योजना से नहीं जुड़े हैँ। इस किसानों के लिए आज हम आपको योजना में आवेदन करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
इस प्रकार करें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
- इसमें New Farmer Registration के विकल्प पर क्लिक कर आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अपने राज्य का चयन कर दें।
- अब कैप्चा कोड फिल करना होगा।
- अब गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक कर दें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को फिल करना है। इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- अब आप पूछी गई सभी जरूरी डिटेल्स को फॉर्म में भर दें।
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड कर दें।
- फॉर्म में फिल करने के बाद सबमिट का बटन दबाने के बाद आपका आवेदन हो जाएगा।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें