Covid-19: भारत में कोरोना के 24 घंटे में 7,830 नए मामले आए सामने, 16 लोगों की हुई मौत

Samachar Jagat | Thursday, 13 Apr 2023 08:08:12 AM
Covid-19:  7,830 new cases of corona were reported in India in 24 hours, 16 people died

इंटरनेट डेस्क। कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो देश ही नहीं दुनिया के लिए भी परेशानी बनती जा रही है। एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए है और संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके चलते एक बार फिर से लोगों को डर सताने लगा है। 

अकेले दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1149 मामले सामने आए है। ये तो महज एक सरकारी रिकॉर्ड है। अगर सही में रिकॉर्ड सामने आ जाए तो मामले और बढ़कर आएंगे। वहीं दिल्ली में कोरोना से संक्रमिक एक मरीज की मौत हुई है। 

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए केस मिले हैं। जानकारी के लिए आपकों बता दें की पिछले 223 दिनों में ये सर्वाधिक हैं। इससे पहले पिछले साल एक सितंबर को संक्रमण के एक दिन में 7,946 मामले सामने आए थे। वहीं संक्रमण से 16 लोगों की जान गई है। 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.