- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। इससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी। लगभग 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों को इसका फायदा मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की घोषणा और संसद में केंद्रीय बजट 2021 पेश होने के बाद महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के आसार अधिक बढ़ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार महंगाई राहत भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ा सकती है। साथ ही दूसरे बकाया भत्तों का भी भुगतान कर सकती है।
डीए बढ़ोतरी पर सरकार की घोषणा 7वें वेतन आयोग की सिफारिश पर आधारित होगी। वर्तमान में, केंद्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत का डीए मिलता है। जनवरी से जून 2021 की अवधि में डीए में बढ़ोतरी की जाएगी।