Vande Bharat में आयी खराबी, दूसरे गाड़ी से गंतव्य पर पहुंचे यात्री

Samachar Jagat | Saturday, 08 Oct 2022 01:52:45 PM
Defects in Vande Bharat, passengers reached the destination by another train

नयी दिल्ली |  नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को उत्तर प्रदेश के खुर्जा रेलवे स्टेशन के नजदीक अचानक एक ट्रैक्शन मोटर में आयी खराबी के कारण यात्रियों को करीब छह घंटे इंतजार के बाद दूसरी गाड़ी से गंतव्य भेजा गया। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस करीब पौने सात बजे खुर्जा के कुछ पहले गाड़ी के एक कोच की ट्रेक्शन मोटर में आई खराबी के कारण खड़ी हो गई। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि ट्रेक्शन मोटर में खराबी के कारण ट्रेन को आगे ले जाना संभव नहीं है।

खुर्जा स्टेशन पर करीब 01 घंटे से अधिक समय तक गाड़ी खड़ी रहने से यात्रियों ने ट्विटर पर रेल मंत्रालय, रेल मंत्री, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक समेत तमाम अफसरों को वंदे भारत एक्सप्रेस के बीच रास्ते में खड़े होने की समस्या से अवगत कराना शुरू किया। इसके बाद रेलवे बोर्ड सक्रिय हुआ और बाद में नयी दिल्ली स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस का एक रैक भेजा गया जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को बिठा कर करीब एक बजे वाराणसी के लिए रवाना किया गया।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.