इंटरनेट डेस्क। दिल्ली पुलिस ने 26 जनवररी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू और गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकता बने लक्खा सदाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खबरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस उपद्रव में इन दोनों लोगों की भूमिका को लेकर जांच कर रही है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के आईटीओ और लाल किला में हुई हिंसा में अभिनेता दीप सिद्धू और लक्खा सदाना का महत्वपूर्ण रोल माना जा रहा है। मामला दर्ज होने के बाद अब दीप सिद्धू और लक्खा सदाना पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। खबरों के अनुसार, 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को शर्मनाक बताते हुए दो किसान संगठनों ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा भी की है।
गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 93 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने 25 मुकदमे दर्ज किए हैं। इस संबंध में राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव सहित 7 किसान नेताओं पर भी मामला दर्ज किया गया है।