चप्पलों में छिपाकर लाया 28 लाख से ज्यादा का सोना, तिरुचि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया, दो यात्रियों को गिरफ्त में लिया

Samachar Jagat | Saturday, 02 Oct 2021 11:49:26 PM
Gold worth more than 28 lakhs brought hidden in slippers, was caught at Tiruchi International Airport, two passengers were arrested

इंटरनेट डेस्क। तमिलनाडु के जिलों में सोने की तस्करी लगातार बढ़ रही है। गोल्ड स्मलिंग के मामले लगातार एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। चेन्नई एयरपोर्ट पर आए दिन गोल्ड स्मगलिंग की घटनाएं हो रही हैं। वहीं आज शनिवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर दो यात्रियों के पार से 28 लाख रूपये से ज्यादा का सोना जब्त किया गया। यात्री चप्पलों के अंदर छिपाकर सोना लाए थे। 

 

Tamil Nadu | Air Intelligence Unit of Trichy intercepted two passengers and recovered two packs of gold worth Rs 28.67 lakhs concealed in their slippers. Further probe underway: Commissioner of Customs, Trichy pic.twitter.com/lQJvSjaCRQ

— ANI (@ANI) October 2, 2021

एनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार,   त्रिची एयरपोर्ट के सीमा शुल्क आयुक्त ने बताया कि त्रिची की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दो यात्रियों को रोका और उनकी चप्पलों में छुपाए गए 28.67 लाख रुपये के सोने के दो पैक बरामद किए। आगे की जांच जारी हैं। 

गौरतलब है कि चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी गोल्ड स्मगलिंग के मामले लगातार बढ़े हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.