केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़े, कोट्टयम जिले में भूस्खलन के बाद आज 5 शव और बरामद, केरल में पिछले 2 दिनों में 11 लोगों की मौत

Samachar Jagat | Sunday, 17 Oct 2021 12:24:03 PM
Heavy rains and landslides worsened the situation in Kerala, 5 more bodies recovered today after landslide in Kottayam district, 11 people died in last 2 days in Kerala

इंटरनेट डेस्क। केरल में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक केरल के करीब 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट के साथ ओरेंज अलर्ट भी जारी किया है। भारी बारिश के साथ ही आंधी और ओले गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। केरल के कोट्टयम जिले में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में आज रविवार को 5 शव और बरामद किये गए हैं। केरल में पिछले दो दिनों में भारी बारिश से करीब 11 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। 

 

#Kerala | Two more bodies recovered from the site of landslide at Koottikkal, Kottayam district, death toll rises to 11, as per the State's Information & Public Relations Department pic.twitter.com/bCAmSwQuTJ

— ANI (@ANI) October 17, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार,  केरल के कोट्टयम ज़िले के कोट्टक्कल इलाके में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन हादसे में 3 और शवों को बरामद किये गए हैं। इससे पहले सर्च एंड रिलीफ आपरेशन के दौरान सुबह दो शव और मिले थे। केरल के पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर ज़िलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है। 

वहीं केरल के सात जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, पलक्कड, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड ज़िले में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। यहां तेज बारिश के साथ आंधी और ओले भी गिरने की संभावना जताई गई है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.