Hemant Soren: झारखंड सीएम को तलाश रही ED, एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी, BMW कार की जब्त

Samachar Jagat | Tuesday, 30 Jan 2024 09:16:14 AM
Hemant Soren: ED searching for Jharkhand CM, alert issued at airport, BMW car seized

इंटरनेट डेस्क। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10वीं बार ईडी का समन मिलने के बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई है। बता दें की कथित लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अब सोरेन बुरी तरह से घिरते नजर आ रहे हैं। ईडी की टीम ने सोमवार को सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन में स्थित घर सहित 3 ठिकानों पर छापेमारी की, जो देर रात तक चली।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो  ईडी की टीम को यहां सोरेन तो नहीं मिले, लेकिन जाते वक्त टीम उनकी बीएमडबल्यू कार अपने साथ ले गई। जिस कार को ईडी अपने साथ ले गई है वह हरियाणा नंबर की है। वहीं ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को लेकर एयरपोर्ट पर भी अलर्ट भेज दिया है। इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि सत्ता पक्ष गठबंधन के विधायकों को अपने बैग और सामान के साथ रांची में एक जगह इकट्ठा होने के लिए कहा गया है। 

इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। दुबे ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने झामुमो और कांग्रेस के साथ ही सहयोगी विधायकों को समान और बैग के साथ रांची बुलाया है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव आया है।

pc- business-standard.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.