Rahul Gandhi ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को बताया लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट, स्टेप बाई स्टेप दे दी ये जानकारी

Hanuman | Saturday, 07 Jun 2025 02:43:07 PM
Rahul Gandhi called Maharashtra assembly elections a blueprint for rigging democracy, gave this information step by step

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अब 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने इस चुनाव को लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट करार दिया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस संबंध में आज सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि चुनाव की चोरी का पूरा खेल! 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था। अपने आर्टिकल में मैंने विस्तार से बताया है कि कैसे यह साजिश स्टेप बाई स्टेप रची गई। 

स्टेप 1: चुनाव आयोग की नियुक्ति करने वाले पैनल पर कब्जा।
स्टेप 2: वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाता जोड़े गए।
स्टेप 3:  मतदान प्रतिशत बढ़ा चढ़ा कर दिखाए।
स्टेप 4: जहां बीजेपी को जिताना था, वहां टारगेट करके फर्जी वोटिंग कराई गई।
स्टेप 5: सबूतों को छुपा दिया गया।

 महाराष्ट्र की यह मैच फिक्सिंग अब बिहार में भी दोहराई जाएगी: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से आगे कहा कि ये समझना बिल्कुल मुश्किल नहीं है कि महाराष्ट्र में भाजपा इतनी बौखलाई हुई क्यों थी, लेकिन चुनाव में धांधली भी मैच फिक्सिंग जैसी होती है, जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है। हर जिम्मेदार नागरिक को सबूतों को खुद देखना चाहिए, सच्चाई समझनी चाहिए और जवाब मांगने चाहिए। क्योंकि महाराष्ट्र की यह मैच फिक्सिंग अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर वहां भी, जहां-जहां बीजेपी हार रही होगी। मैच फिक्स किए गए चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर हैं।

PC:business-standard, tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 




 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.