Rahul Gandhi को इस मामले में हाई कोर्ट ने दी राहत, निस्तारित कर दी है ये याचिका

Hanuman | Monday, 05 May 2025 03:21:57 PM
High Court gives relief to Rahul Gandhi in this case, has disposed of this petition

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नागरिकता को लेकर दाखिल याचिका में बड़ी राहत मिली है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दाखिल याचिका को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खत्म दिया है। खबरों के अनुसार, इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका को निस्तारित कर दिया है। 

हालांकि, इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपने फैसले के साथ ही याची एस विग्नेश शिशिर को मामले में अन्य विधिक वैकल्पिक उपाय अपनाने की छूट दे दी है।

 खबरों के अनुसार, जस्टिस एआर मसूदी व जस्टिस राजीव सिंह की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुनाया है। बेंच ने कहा कि केंद्र सरकार याची की शिकायत को निस्तारित करने की कोई समय सीमा नहीं बता पा रही है। ऐसे में इस याचिका को विचाराधीन रखने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। खबरों के अनुसार, याचिकाकर्ता ने राहुल गांधी के एक ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया था। 

PC: hindi.sputniknews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.