इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल डीजल तथा रसोई गैस के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी के लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार को जनता की फिक्र नहीं है। यहीं कारण है कि किसानों द्वारा उसकी नीतियों से त्रस्त होकर सडक़ों पर आंदोलन किया जा रहा है।

सोनिया गांधी ने अपने बयान में केन्द्र सरकार से कड़ाके की सर्दी में दिल्ली की सीमाओं पर बैठे लाखों किसानों का आंदोलन समाप्त करने के लिए तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतें भी वापस लेने की मांग की है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर दो महीनों से भी अधिक समय से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इस संबंध में किसानों की केन्द्र सरकार के साथ कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन परिणाम नहीं निकला है।