Murder in Baghpat: बागपत में ईंट भट्ठा मजदूर की चाकू मारकर हत्या

Samachar Jagat | Saturday, 10 Jun 2023 01:38:23 PM
Murder in Baghpat: Brick kiln worker stabbed to death in Baghpat

बागपत (उत्तर प्रदेश)। जिले के नौरोजपुर इलाके में शनिवार सुबह ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

शहर के नौरोजपुर रोड पर हुई इस घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजय चौधरी के अनुसार मृतक का नाम शहजाद (19) है।

शहर के नौरोजपुर रोड पर स्थित आयशा कॉलोनी के निवासी शहजाद के परिजनों ने पुलिस को जो जानकारी दी, उनके अनुसार घटना के समय शहजाद भट्टे पर ईंट पथाई का काम कर रहा था। तभी वहां आए पड़ोस के दो युवकों ने शहजाद को अपने पास बुलाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया।

सीओ चौधरी के अनुसार घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए शहजाद को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही शहजाद की मौत हो गई। सीओ का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामूली कहासुनी के चलते हत्या किए जाने की बात सामने आई है।

Pc;Supernatural Wiki - Fandom



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.