एनआईए, एटीएस और आईबी की Rajasthan में बड़ी कार्रवाई, 5 संदिग्ध व्यक्तियों को लिया हिरासत में

Hanuman | Friday, 31 Oct 2025 02:42:02 PM
NIA, ATS and IB conduct major operation in Rajasthan, detain 5 suspects

इंटरनेट डेस्क। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए), एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने आज राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की है। इन एजेंसियों ने आज प्रदेश के 6 अलग-अलग जिलों में ताबड़तोड़ दबिश दी है। खबरों के अनुसार, एजेंसियों ने आज एक ही दिन में राजधानी जयपुर, जोधपुर, जालोर, करौली और चित्तौड़गढ़ में छापे मारे हैं। इस दौरान कुल 5 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिन पर अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने का शक है।

खबरों के अनुसार, एजेंसियों की ओर से जोधपुर के चौखा क्षेत्र से अयूब पुत्र गफ्फार, पीपाड़ कस्बे से मसूद पुत्र अनवर, जालौर जिले के सांचोर से उस्मान नामक मौलवी, करौली जिले के ढोलीखार मोहल्ले जुनैद और अन्य स्थान से एक शख्स को पकड़ा है। उस्मान समेत दो व्यक्तियों के मौलवी होने की जानकारी मिली है। खबरों के अनुसार, देश की सुरक्षा एजेंसियों ने इन संदिग्धों के ठिकानों से कई अहम सुराग जुटाए हैं। अयूब के पास से अहम दस्तावेज, मोबाइल, आतंकी साहित्य और चंदे की रसीदें मिली है।

पूरी कार्रवाई गृह मंत्रालय के आदेश पर आईबी की पुख्ता खुफिया जानकारी पर आधारित

एजेंसियों को मौलवी उस्मान पर अंतरराष्ट्रीय गैंग से फंडिंग लेने और आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने का संदेह है। स्थानीय पुलिस और आईबी की ओर से उस्मान से जुड़े मदरसे को सील कर दिया है। हालांकि कार्रवाई को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जता रहा है कि राजस्थान में हुई ये पूरी कार्रवाई गृह मंत्रालय के आदेश पर आईबी की पुख्ता खुफिया जानकारी पर आधारित थी।

PC:  studyiq
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.