सीएम के खिलाफ षडयंत्र को लेकर अब Gehlot ने दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी के लिए भी कही ये बात

Hanuman | Friday, 18 Jul 2025 08:10:20 AM
Now Gehlot has given a big statement regarding the conspiracy against the CM

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे और राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा में सीएम के खिलाफ षडयंत्र को लेकर भी बयान दिया है।

अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि ये इनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है, मैंने तो जो है पब्लिक इंटरेस्ट के अंदर जो मुझे उचित लगा कि जो हम लोग विपक्ष में हैं, जो सुनते हैं, जो अफवाहें मीडिया में अखबारों में आ रही थीं अभी भी आ रही हैं कि भई दो चार राज्यों में मुख्यमंत्री हटाए जाएंगे, ठीक है, तो मैंने भी कमेंट कर दिया।

जो षडयंत्र हो रहे हैं प्रदेश में या देश में, तो ये तो मेरा एक कैजुअल कमेंट था अब कोई षडयंत्र तो मैंने देखा नहीं है षडयंत्रकरियों को वो क्या षड्यंत्र कर रहे हैं, पर कम से कम सरकार आई है अभी डेढ़ साल ही हुआ है आए, अब एक डेढ़ साल में सरकार बदलती है तो वो राज्य के इंटरेस्ट में नहीं रहता है इसलिए मैंने आगाह कर दिया सरकार को, आगाह कर दिया। 

अगर विपक्ष को वो सम्मान देंगे, तो लोकतंत्र मजबूत होगा
अब कमेंट का फर्क पडऩा, पड़ता है अच्छी बात है, अगर विपक्ष को वो सम्मान देंगे, तो लोकतंत्र मजबूत होगा ये मेरा मानना है। ये बात मैं मोदी के लिए भी कहता हूं कि आप विपक्ष को दुश्मन नहीं समझें। आज का टाइम इतना खराब आ गया है कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें हों वो दुश्मन समझती हैं विपक्ष को, वो दुश्मन नहीं हैं, अगर आप इन्वॉल्व करके फैसले करेंगे आप अच्छी गवर्नेंस दे पाएंगे ये मेरा मानना है , अगर आप इस प्रकार से सोचेंगे कि दुश्मन हमारे हैं हर बात को आप काट करेंगे, मान सम्मान नहीं देंगे तो नुकसान उनको भी है।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.