इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत ही तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में 3604 नए मामले सामने आए। वहीं 24 घंटे में यह वायरस 87 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है।

लॉकडाउन को लेकर अब मिल रहे हैं ये संकेत, पीएम मोदी ने कही ये बात
भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 70,756 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अब तक देश भर में 2293 मौत हो चुकी है। अभी तक देश में 46,008 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जबकि 22,454 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य को लेकर आई ये बड़ी खबर
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से केन्द्र की मोदी सरकार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकती है। लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने जा रहा है।