- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। AIMIM के सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी हमेशा से भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए नजर आते हैं। हालांकि इस बार उन्होंने मोदी सरकार के हाल में जातिगत जनगणना करने के फैसले का समर्थन किया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए पूरा विपक्ष खुद की पीठ थपथपाने में लगा हुआ है। एक और राहुल गांधी केंद्र सरकार द्वारा दिए गए फैसले का श्रेय खुद को दे रहे हैं वहीं दूसरी और अन्य विपक्ष की पार्टियों भी स्पेशल के लिए खुद को जिम्मेदार बता रही है।
ओवैसी ने कहा जातिगत जनगणना के हम हैं साथ
असदुद्दीन ओवैसी ने खुलकर मोदी सरकार की जातिगत जनगणना की नीति को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस बारे में काफी पहले सोच लेना चाहिए था लेकिन देर आए पर दुरुस्त आए। ओवैसी ने इसके बाद कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को जल्द से जल्द बिल लाना चाहिए उनके पास बहुमत है उनको रोकने वाला आखिर कौन है।
बाद में फिर निशाना भी साधा
असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करने के बाद आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा यह कहते हैं कि मैं ओबीसी हूं और पिछड़ी जाति से आता हूं तो फिर वह संसद में रिजर्वेशन को लेकर बिल क्यों नहीं पेश करते आखिर उन्हें कौन रोकता है।
PC : Newstak