- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण से सत्र को गरमाया दिया है। उन्होंने सत्र को संबोधित करते हुए हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर तंज कसा है।
खबरों के अनुसार, पीएम मोदी ने इस दौरान बिहार के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि कई दल पराजय के कारण परेशान हैं। विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकले। पीएम मोदी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 'साथियों, यह सत्र संसद देश के लिए क्या सोच रही है, क्या करना चाहती है, क्या करने वाली है। इन मुद्दों पर केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष भी अपना दायित्व निभाने की अपील करते हुए कहा कि पराजय की निराशा में से निकल कर बाहर आए।
दुर्भाग्य है कि कुछ दल तो ऐसे हैं कि वे पराजय को ही नहीं पचा पाते। मोदी ने कहा कि मुझे तो लग रहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को इतने दिन हो गए कि अब सुधर गए होंगे, लेकिन कल जो बयानबाजी सुन रहा हूं उनकी, तो लगता है कि पराजय ने उनको परेशान करके रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये भी बोल दिया कि मेरा सभी दलों से आग्रह है कि शीतकालीन सत्र में पराजय की बौखलाहट का मैदान नहीं बनना चाहिए। ये सत्र विजय के अहंकार में भी परिवर्तित नहीं होना चाहिए।
14 विधेयक किए जा सकते हैं पेश
संसद के शीतकालीन सत्र में केन्द्र सरकार की ओर से 14 विधेयक पेश किए जा सकते हैं। वहीं विपक्ष की ओर से इस सत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर पर चर्चा का मुद्दा उठाया जाएगा। इस प्रकार ये सत्र भी हंगामेदार होने की संभावना है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें