पीएम करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये स्पिक मैक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

Samachar Jagat | Sunday, 04 Jun 2017 03:26:06 PM
PM modi to inaugurate Spic Mac International Conference via video conference

नई दिल्ली। देश में छात्रों के बीच संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संस्था स्पिक मैके का पांचवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार से दिल्ली में शुरू हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। 

दिल्ली आईआईटी में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये करेंगे। सम्मेलन में देश-विदेश के करीब 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे और 48 कार्यक्रम और कार्यशालायें आयोजित की जायेंगी।

छह दिन तक चलने वाले इस समारोह में पद्म विभूषण गिरजा देवी, पंडित शिवकुमार शर्मा, बेगम परवीन सुल्ताना, तीजन बाई, विश्वमोहन भट्ट,जन सोपोरी, प्रख्यात छायाकार रघु राय और मशहूर निर्देशक अडूर गोपालकृष्णन सहित अनेक जाने- माने कलाकार भाग लेंगे। 

आईआईटी के प्रोफेसर किरण सेठ द्वारा स्थापित स्पिक मैके पिछले चालीस साल से देशभर में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों में भारतीय संस्कृति के प्रति चेतना फैला रहा है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.