इंटरनेट डेस्क। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति पर विस्तृत चर्चा करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात आठ बजे एक बार फिर से राष्ट्र को संबांधित करेंगे। अब देशवासियों के बीच एक बार फिर से कयासों का दौर शुरू हो गया है।

केन्द्र सरकार की ओर आई ये बड़ी खबर, इन्हें मिली बड़ी राहत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन के बीच चौथी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। अब यही माना जा रहा है कि पीएम मोदी आज रात आठ बजे कोरोना वायरस की महामारी के बीच आगे के फैसलों की जानकारी दे सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी 17 मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखने के संकेत भी दे सकते हैं।

देश में 70 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या, इतने लोगों की हो चुकी है मौत
इससे पहले पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट देने के संकेत दिए थे। देशवासी अब रात आठ बजे का इंतजार कर रहे हैं।