Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा के बयान के बाद भाजपा ने सरकार पर साधा निशाना, केंद्रीय मंत्री शेखावत और राठौड़ ने सुनाई....

Shivkishore | Saturday, 22 Jul 2023 09:03:11 AM
Rajasthan: After the statement of Rajendra Gudha, BJP targeted the government, Union Ministers Shekhawat and Rathore narrated....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को अपनी ही सरकार पर निशाना साधने और लगातर निशानेबाजी करने के कारण सीएम ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। गुढ़ा ने विधानसभा में महिला अत्याचार के मामले में अपनी ही सरकार को घेरा था। वहीं इस मामले में भाजपा को भी अब मौका मिल गया है। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा, अभिनंदन है उनका, आखिर किसी ने तो सत्य बोलने का साहस राजस्थान में किया।

मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जिस तरह के हालात राजस्थान में हैं, वे किसी से छिपे नहीं हैं। शेखावत ने कहा कि गुढ़ा कब किस के पास चले जाएं पता नहीं है। उनका तो भगवान ही मालिक है। 

वहीं इस मामले में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने एक ट्वीट भी किया और इसमें लिखा सीएम गहलोत कम से कम हमारी नहीं तो अपनी सरकार के मंत्री की तो सुनों।  

pc- thestatesman.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.