Rajasthan: भजनलाल सरकार की युवाओं को सौगात, मिलने जा रहा हैं आपको अब ये लाभ

Samachar Jagat | Monday, 12 Feb 2024 09:47:38 AM
Rajasthan: Bhajan Lal government's gift to the youth, now you are going to get these benefits

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के युवाओं को सौगात दी है। जी हां इसके साथ ही अब प्रदेश में युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। सरकार ने कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2 हजार  788 और अनुसूचित क्षेत्र के 764 पद शामिल है।  उल्लेखनीय है कि लेखानुदान बजट 2024-225 में वित्तमंत्री ने 70 हजार नौकरियों की घोषणा की थी। 

इस घोषणा के साथ ही सरकार ने इसकी क्रियान्वती भी शुरू कर दी है। बजट में प्रत्येक संभाग में रोजगार मेलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में कैंपस में ही प्लेसमेंट की घोषणाएं की है। साथ ही भर्ती प्रक्रियाओं में अकारण विलंब को देखते हुए वार्षिक कलैंडर जारी करने की घोषणा की गई थी।

pc- abhayindia.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.