- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज बड़ा कदम उठाने जा रहा रही है। सीएम भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्य सरकार की ओर से आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुजनों के सम्मान में गुरुवंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर प्रदेश भर में धर्मगुरुओं, महंतों और पुजारियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं आज प्रदेश में गुरु पूर्णिमा के मौके पर कई संगठनों की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज का दिन शिष्यों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आज प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से धर्मगुरुओं, महंतों और पुजारियों को 2100 रूपए सम्मान राशि, श्रीफल, शॉल, मिठाई एवं गुरुवंदन संदेश भेंट किए जाएंगे। कार्यक्रम में मंत्रीगण, विधायकगण, जिला कलक्टर या उनके द्वारा नामित अधिकारी उपस्थित रहकर गुरुजनों का सम्मान करेंगे।
सीएम भजनलाल ने दी सभी प्रदेशवासियों को गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको बात दें कि सीएम भजनलाल शर्मा ने गत वर्ष से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुजनों के सम्मान में गुरु वंदन कार्यक्रम की पहल की है। सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु-शिष्य परंपरा का परिचायक
सीएम ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु-शिष्य परंपरा का परिचायक है। यह हमें अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। सीएम शर्मा ने कहा कि गुरु वंदन कार्यक्रम गुरुजनों के प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है। इससे हमारी सनातन गुरु-शिष्य परंपरा और अधिक सशक्त होगी।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें