Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, 19 नए जिलों की घोषणा, बांसवाड़ा, पाली और सीकर बने नए संभाग

Samachar Jagat | Saturday, 18 Mar 2023 08:26:02 AM
Rajasthan: Chief Minister Gehlot's master stroke, announcement of 19 new districts, new divisions made of Banswara, Pali and Sikar

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के लोगों को सौगाते देने में कमी नही रख रहे है। विधानसभा में बजट पारित करवाने के दौरान गहलोत ने अपने राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी घोषणा कर दी। उन्होंने प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की साथ ही 3 नए संभाग बना दिए।

ऐसे में सीएम गहलोत के एलान के बाद अब राजस्थान में 33 जिले, नहीं बल्कि कुल 50 जिले हो गए हैं। वहीं, संभाग की संख्या 7 से बढ़कर 10 हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नए जिले बनाने की मांग काफी समय से राजस्थान में उठ रही थी। गहलोत की इस घोषणा को मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है।

नए जिले 
19 नए जिलों की घोषणा में अनूपगढ़, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, ब्यावर, बालोतरा, डीग, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, सांचोर, शाहपुरा, बहरोड़, खैरथल, फलोदी, सलुंबर और नीम का थाना शामिल है।

3 नए संभाग
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने तीन नए संभाग का भी एलान किया। इसमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर नए संभाग बनाए गए है।  इससे पहले तक जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर सात संभाग थे। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.