Rajasthan: सीएम भजनलाल का बड़ा बयान, पेपर लीक और युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने वालों के साथ अब होगा ये....

Samachar Jagat | Thursday, 04 Jan 2024 12:25:31 PM
Rajasthan: Big statement by CM Bhajan Lal, this will now happen to those who leaked the paper and cheated the youth....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ण तरीके से काम काज को संभाल लिया है। उनके मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो चुका है और उसके साथ ही अब विभागों के बंटवारे का इंतजार है। लेकिन सीएम लगातार काम कर रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को सीएम ने कहा कि पेपर लीक के जरिए युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले किसी भी दोषी को माफ नहीं किया जाएगा। 

सीएम ने कहा की सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल संबंधी मामलों की तफ्तीश के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है। एसआईटी ने काम शुरू कर दिया है। बता दें की सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार को नागौर के खिंयाला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में यह बात बोल रहे थे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रदेशवासियों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने की है। इसके लिए संकल्प पत्र में किए गए वादे के मुताबिक गैंगस्टर एवं संगठित तौर पर अपराध करने वालों पर नकेल कसने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.