Rajasthan Elections 2023: राहुल गांधी का बड़ा दावा, चुनाव जीतते ही 500 रुपए में देंगे गैस सिलेंडर

Samachar Jagat | Monday, 20 Nov 2023 08:56:48 AM
Rajasthan Elections 2023: Rahul Gandhi's big claim, will give gas cylinder for Rs 500 as soon as he wins the election.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव चल रहा है और मतदान की तारीख भी नजदीक आ चुकी है। ऐसे में नेताओं के दौरे हो रहे है चुनाव प्रचार हो रहा है और लोगों के साथ में वादे किए जा रहे है। ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाड़ौती की धरती पर हिण्डौली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया।

राहुल गांधी सभा में प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए पूंजीपतियों का 14 लाख करोड़ का कर्जा माफ करने को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछा। उन्होंने लोगों से भी कहा कि आपकी जेब से जीएसटी के नाम पर पैसा लिया जा रहा और आपको पता तक नहीं चल रहा है। 

ऐसे में सभा में राहुल गांधी ने घोषणा कि चुनाव खत्म होने के बाद राजस्थान में 500 रुपए का गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। महिलाएं मंच के सामने बैठी है, वह यह बात लिखकर रख लो।

pc- BBC



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.