Rajasthan: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मंत्रियों को मिले विभाग, सीएम ने अपने पास रखा गृह विभाग, दीया को मिला वित्त विभाग

Samachar Jagat | Saturday, 06 Jan 2024 08:44:42 AM
Rajasthan: Finally after a long wait the ministers got the portfolios, CM kept the home department with herself, Diya got the finance department.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब सरकार पूर्ण से काम काज के लिए तैयार है और ये इसलिए कह रहे है की चुनावों के परिणाम आने के पूरे एक महीने भी ज्यादा समय के बाद प्रदेश को उसके मंत्री और विभाग मिले है। ऐसे में मंत्री परिषद को दिए जाने वाले विभागों के बंटवारे संबंधी सूची भाजपा सरकार ने जारी कर दी है। 

राज्यपाल के अनुमोदन के बाद राजस्थान की बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। शुक्रवार शाम सभी मंत्रियों को विभागों के बंटवारे की अधिकारिक सूची जारी कर दी गई गई है। लिस्ट में देखिए किसको कौन से विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, योजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का प्रभार दिया गया है। वहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग एवं पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग बाल अधिकारिता विभाग का प्रभार दिया गया है।
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा होम्योपैथी होम्योपैथी विभाग एवं परिवहन विभाग का प्रभार दिया गया है।

pc- moneycontrol.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.